लोकसभा चुनाव : गुजरात में है देश का इकलौता एक मतदाता वाला मतदान केन्द्र

लोकसभा चुनाव : गुजरात में है देश का इकलौता एक मतदाता वाला मतदान केन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : गुजरात में है देश का इकलौता एक मतदाता वाला मतदान केन्द्र


-एक वोट के लिए 15 लोगों का स्टाफ करता है पोलिंग व्यवस्था

-गिर सोमनाथ जिले के गिर गढ्डा का वाणेज गांव

गिर सोमनाथ, 27 मार्च (हि.स.)। गिर के घनघोर जंगल के बीच स्थित बाणेज आश्रम लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर चर्चा में है। जिले के कलक्टर दिग्विजय सिंह जाडेजा ने बाणेज आश्रम क्षेत्र के इकलौते वोटर गंगेश्वर महादेव मंदिर के महंत हरिदासजी के लिए बने मतदान केन्द्र के आसपास क्षेत्र की खुद साफ-सफाई की।

गिर सोमनाथ के जंगलों के बीच बाणेज आश्रम स्थित है, जहां बाण गंगेश्वर महादेव का मंदिर स्थित है। कलक्टर दिग्विजय सिंह ने मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर और आसपास क्षेत्र की स्वयं सफाई की। कलक्टर ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि जंगल प्रकृति की अमूल्य देन है। जंगल में घूमने आने वाले प्रवासी खाने-पीने की वस्तुओं और उनके पैकेट्स इधर-उधर फेंक कर जंगल को प्रदूषित नहीं करें। कचरा को कचरा पेटी में ही डालें।

इस आश्रम में एकलौते वोटर आश्रम के पुजारी महंत हरिदासजी हैं। इनके लिए चुनाव आयोग ने यहां एक मतदान केंद्र बनाया है। इस मतदान केन्द्र के लिए 15 लोगों का स्टाफ मतदान के लिए पूरी व्यवस्था देखेगा। खस्ताहाल रास्ते के बीच गिर के जंगल में स्थित बाणेज में जिला निर्वाचन आयोग ने मंदिर के समीप ही वन विभाग के क्वार्टर में मतदान केन्द्र बनाया है। इस मतदान केन्द्र की व्यवस्था संभालने के लिए 1 पीठासीन अधिकारी, 2 पोलिंग एजेंट, 1 चपरासी, 2 पुलिसकर्मी और 1 सीआरपीएफ जवान और एक अन्य सहायक स्टाफ मिलाकर 15 से अधिक व्यक्तियों को मतदान व्यवस्था के लिए नियुक्त किया है। देश में एक मतदाता वाला यह इकलौता मतदान केन्द्र हैं, जहां सिर्फ मंदिर का एक पुजारी ही वोट डालता है। महंत के वोट डालने के साथ ही यहां शत-प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story