बाबा साहेब आंबेडकर का लिखा संविधान पत्थर की लकीर : मेनका गांधी

बाबा साहेब आंबेडकर का लिखा संविधान पत्थर की लकीर : मेनका गांधी
WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहेब आंबेडकर का लिखा संविधान पत्थर की लकीर : मेनका गांधी


बाबा साहेब आंबेडकर का लिखा संविधान पत्थर की लकीर : मेनका गांधी


बाबा साहेब आंबेडकर का लिखा संविधान पत्थर की लकीर : मेनका गांधी


बाबा साहेब आंबेडकर का लिखा संविधान पत्थर की लकीर : मेनका गांधी


बाबा साहेब आंबेडकर का लिखा संविधान पत्थर की लकीर : मेनका गांधी


सुलतानपुर, 21 मई (हि.स.)। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा लिखा गया देश संविधान को कोई बदल नहीं सकता क्योंकि वह पत्थर की लकीर है। संविधान और आरक्षण बदलने की बात कहकर विपक्षीय लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ना तो संविधान बदलेगा और ना ही भाजपा इसको बदलने पर कोई विचार ही करेगी।

यह बातें लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मेनका संजय गांधी मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। सांसद गांधी ने बताया कि मोदी खुद ही पिछड़ी जाति के हैं तो वह कैसे पिछड़ी जातियों के आरक्षण को समाप्त कर देंगे। यह बात खुद में सोचने वाली है।

उन्होंने बताया कि जब नई सरकार भारतीय जनता पार्टी की इस बार बनेगी तो उसमें आधे से ज्यादा सांसद पिछड़ी जाति के होंगे तो ऐसे में कौन पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करेगा। जबकि मोदी सहित आने वाले ज्यादातर सांसद पिछड़ी जाति के होंगे।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां जाति-धर्म को लेकर भेदभाव पैदा करके आप लोगों को आपस में लड़ाती हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। मैंने पिछले कार्यकाल में किसी से उसकी जाति धर्म नहीं पूछा सिर्फ काम पूछ कर उसके काम को तत्काल किया है।

उन्होंने कहा कि एक ताकतवर सरकार और सांसद को चुनना आपका काम है, जिसके लिए आपको भाजपा वाले बटन के सामने अपना बहुमूल्य वोट देना है। इससे मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से मजबूत सरकार मिले और देश सहित सुलतानपुर का विकास भी तेजी से आगे बढ़ सके। इसलिए आप सभी को भाजपा के लिए वोट करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story