रिश्वत मामले में जम्मू-कश्मीर सरकार के तत्कालीन विशेष सचिव के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया

रिश्वत मामले में जम्मू-कश्मीर सरकार के तत्कालीन विशेष सचिव के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया
WhatsApp Channel Join Now
रिश्वत मामले में जम्मू-कश्मीर सरकार के तत्कालीन विशेष सचिव के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया


नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग के तत्कालीन विशेष सचिव के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एक निजी शिकायत पर सीबीआई ने जम्मू के तत्कालीन मुख्य बागवानी अधिकारी और अज्ञात व्यक्ति ( बिचौलिए ) के खिलाफ 6 अप्रैल को मामला दर्ज किया था।

आरोप है कि जम्मू के मुख्य बागवानी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी पोस्टिंग और पदोन्नति सहित उसके विभागीय मुद्दों को हल करने के लिए बिचौलिए के माध्यम से 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की रकम लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। बाद में सीबीआई को दोनों आरोपितों के परिसरों और उक्त विशेष सचिव के आवास पर भी तलाशी में 3.5 लाख रुपये नकद और संपत्ति से संबंधित अन्य दस्तावेज बरामद किए। जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

Share this story