सीबीआई ने घूसखाेरी के आराेप में प्रथमा उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अैार उसके सहयाेगी काे किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने घूसखाेरी के आराेप में प्रथमा उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अैार उसके सहयाेगी काे किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूराे ( सीबीआई ) ने घूसखाेरी के आराेप मे उत्तरप्रदेश स्थित बिजनाैर के प्रथमा उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अैार उसके सहयाेगी काे गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आज यह जानकारी साझा की है। सीबीआई के मुताबिक प्रथम उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रियांशु त्यागी अैार उसके सहयाेगी व्यक्ति मदन सिंह काे शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये घूस लेने के आराेप में गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक दाेनाें आराेपिताें काे उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे शिकायतकर्ता से मांगी गई 60 हजार रुपये की रिश्वत राशि की पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये ले रहे थे। गिरफ्तारी के बाद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में दोनों आरोपिताें के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। इस दाैरान सीबीआई की टीम ने यहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

सीबीआई ने आरोपित शाखा प्रबंधक, प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक, कोटकादर शाखा, बिजनौर (यू.पी.) के विरुद्ध एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप है कि आरोपी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के अंतर्गत 6 लाख रु. का ऋण स्वीकृत करने के लिए शिकायतकर्ता से 60,000 रु. की अवैध रिश्वत की मांग की थी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story