महेंद्रगढ़ बस दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक : खड़गे
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार सुबह हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई बस दुर्घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक बताया है। हादसे में 08 बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 बच्चे घायल हो गए हैं।
खड़गे ने एक्स पोस्ट में कहा कि शोक संतप्त परिवारों को हमारी ओर से गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उनको ये दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।