बिहार के सीवान जिले में गंडकी नदी पर बना पुल गिरा
पटना, 3 जुलाई (हि.स.)। बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच सीवान जिले में गंडकी नदी पर बना पुल बुधवार सुबह धंस कर गिर गया। महाराजगंज अनुमंडल के देवरिया पंचायत के पड़ाइन टोलो के पास गंडकी नदी पर बने पुल का एक पिलर पहले बारिश के कारण धंस गया और फिर भरभराकर गिर गया।
पुल के गिरने से इस मार्ग पर परिचालन बाधिक हो गया है। इस पुल के ध्वस्त होने से करीब एक दर्जन गांवों में आवागमन बाधित है। इलाके के लोग खासे परेशान हैं कि अब जबतक पुल का निर्माण नहीं होगा उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले भी सीवान में एक पुल ध्वस्त हो चुका है। इसके साथ मानसून की शुरूआत से अब तक आधा दर्जन से अधिक पुलों के गिरने की घटना बिहार में हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।