डोडा में शहीद सेना के जवान कैप्टन बृजेश थापा का पार्थिव शरीर सिलीगुड़ी पहुंचा
सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में शहीद हुए दार्जिलिंग के जवान कैप्टन बृजेश थापा का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर ताबूत में आते ही शहर में शोक का माहौल छा गया। सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा।
विशेष विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट पर ताबूत उतरने के बाद बैंगडूबी सैन्य छावनी में शहीद सेना के जवान को अंतिम सम्मान दिया गया। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, जिला मजिस्ट्रेट प्रीति गोयल, पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश, जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनीत थापा, सिलीगुड़ी महकमा शासक अवध सिंघल सहित सेना के अधिकारियों ने शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद जवान के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मां ने अपने शहीद बेटे को श्रद्धांजलि देकर गर्व जताया। जवान का पार्थिव शरीर कल दार्जिलिंग ले जाया जाएगा, जहां सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।