सेवा भारती का उद्देश्य, जो आज सेवा लेने वाले हैं, वो कल सेवा देने वाले बनें : युद्धवीर


- सेवा भारती, काशी प्रान्त के कार्यालय माधव सेवा प्रकल्प के नव निर्मित सभागार का उद्घाटन, होली मिलन समारोह
वाराणसी, 16 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सेवा प्रमुख युद्धवीर ने रविवार को सेवा भारती के कार्यो की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा विभाग, सेवा भारती का उद्देश्य है कि जो आज सेवा लेने वाले हैं, वो कल सेवा देने वाले बनें। यह तभी संभव है जब शिक्षित, संभ्रात वर्ग इन वंचित, पीड़ित एवं अभावग्रस्त जनों की शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार और रोजगार की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए समय देने के साथ कुछ धन भी दे। सेवा प्रमुख युद्धवीर सेवा भारती, काशी प्रान्त के कार्यालय माधव सेवा प्रकल्प, चन्दापुर, लोहता स्थित नव निर्मित सभागार के उद्घाटन समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता उन्होंने सेवा भारती के कार्यों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोगों का एक ऐसा वर्ग है, जो दीर्घ काल से विभिन्न जीवनोपयोगी संसाधनों से वंचित है। इनको शेष प्रगत समाज के साथ लाते हुए राष्ट्रनिर्माण के कार्य में सम्मिलित करना, यही संघ द्वारा सेवा का उद्देश्य है। सेवा दो प्रकार से होती है- पहला जीवन रक्षण, दूसरा जीवन निर्माण। जीवन निर्माण में सेवा भारती काशी प्रांत में शिक्षा के 237, स्वास्थ्य के 37, स्वावलंबन के 86 एवं सामाजिक के कुल 28 केंद्र चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज माधव सेवा प्रकल्प पर दो सभागारों का लोकार्पण हुआ है। मदन जी सभागार और अहिल्या बाई होल्कर सभागार, जो कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रखा गया है। उन्हें शासन, दूरदृष्टि और न्यायप्रियता के लिए जाना जाता है। माधव सेवा प्रकल्प, जो संघ के द्वितीय सरसंघचालक के नाम पर रखा गया है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ. के लक्ष्मण ने दोनों सभागारों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि सांसद, मंत्री बनने नहीं आया, राष्ट्र और मां भारती के लिए कुछ कर पाएं, राजनीति में आने का उनका यह उद्देश्य है। अहिल्याबाई होल्कर सभागार के निर्माण में अपना सहयोग दे पाने के लिए सेवा भारती समिति का धन्यवाद देते हुए कहा कि सेवा के इस कार्य के लिए मुझे मौका मिला। इस सभागार से दक्षिण से आने वाले लाखों श्रद्धालु अब काशी के इस सभागार में रह सकेंगे।
आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने विश्व कल्याण की कामना के साथ सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो पिछड़ गए उन्हें आगे लाना हम सभी का कार्य है। भारत वसुधैव कुटुंबकम का देश है, इसलिए सभी के जीवन निर्माण में समाज का योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है, जिसका प्रमाण महाकुंभ है, जिस प्रकार से लोग एक ही जगह अमीर, गरीब, महिला, पुरुष सभी लोग स्नान कर रहे हैं। 50 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और प्रत्येक भारतवंशी ने, जिसको जितनी श्रद्धा थी, सभी के लिए भोजन, पानी, रहने की व्यवस्था की। यह भारत का मौलिक स्वभाव है सभी के लिए कुछ करने का। समाज के हर वर्ग को मिलकर एक-दूसरे के कल्याण के लिए काम करना चाहिए। यह भारतीय समाज की असली शक्ति है।
संघ का यही उद्देश्य है कि सब एक-दूसरे के लिए खड़े रहें, सभी का सहयोग यथासंभव करें। इसके पहले प्रकल्प की बहनों ने दीप ज्योति स्तुति की। शक्ति गीत गाकर स्वागत किया। प्रकल्प पर चल रहे विभिन्न केंद्रों के बारे में सह प्रांत सेवा प्रमुख पवन कुमार ने जानकारी दी। सेवा भारती समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में प्रकल्प की बहन ने होली नृत्य प्रस्तुत किया। बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने अपना अनुभव बताया। मंच का संचालन ज्यूत राम विश्वकर्मा (महामंत्री सेवा भारती समिति) ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी