अगले वर्ष फरवरी में बेंगलुरु में आयोजित होगा 'एयरो इंडिया' का 15वां संस्करण 

WhatsApp Channel Join Now
अगले वर्ष फरवरी में बेंगलुरु में आयोजित होगा 'एयरो इंडिया' का 15वां संस्करण 


जयपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहांका स्थित वायुसेना स्टेशन पर 10 से 14 फरवरी, 2025 तक 'एयरो इंडिया-2025' का आयोजन होगा। यह एयरो इंडिया का 15वां संस्करण होगा।

जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार, इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रथम तीन दिवस व्यावसायिक दिवस होंगे। इस कार्यक्रम में एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी के साथ-साथ भारतीय वायु सेना और अन्य प्रतिभागियों द्वारा हवाई प्रदर्शन भी शामिल होंगे। एयरोस्पेस उद्योग में वैश्विक प्रमुखों और बड़ी कम्‍पनियों के अलावा दुनिया भर के थिंक-टैंक भी इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे।

अमिताभ ने बताया कि एयरो इंडिया विमानन उद्योग में सूचना, विचारों और नवीन विकास के आदान-प्रदान के लिए एक उत्‍कृष्‍ट अवसर प्रदान करेगा। घरेलू विमानन उद्योग को बढ़ावा देने के अलावा यह मेक इन इंडिया के उद्देश्य को आगे बढ़ाएगा। प्रदर्शनी देखने के लिए मीडिया कर्मियों के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। पंजीकरण 05 जनवरी, 2025 को बंद हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एयरो इंडिया-2023 में 27 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और 809 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story