जोगेश्वरी भूमि घोटाले में ठाकरे समूह के नेता रवींद्र वायकर से ईडी की पूछताछ शुरू

जोगेश्वरी भूमि घोटाले में ठाकरे समूह के नेता रवींद्र वायकर से ईडी की पूछताछ शुरू
WhatsApp Channel Join Now
जोगेश्वरी भूमि घोटाले में ठाकरे समूह के नेता रवींद्र वायकर से ईडी की पूछताछ शुरू


मुंबई, 29 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) के नेता और विधायक रवींद्र वायकर से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जोगेश्वरी भूमि घोटाले में पूछताछ कर रही है। उन पर जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड पर पांच सितारा होटल बना कर तकरीबन 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। इस मामले की जांच मनी लॉड्रिंग ऐंगल से की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर के खिलाफ जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड पर पांच सितारा होटल बनाकर 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था। सोमैया ने इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और ईडी से कराने की मांग की थी। इसी आधार पर ईडी की टीम ने रवींद्र वायकर को पिछले सप्ताह समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वायकर जांच के लिए पेश नहीं हुए थे।

ईडी ने फिर से समन जारी कर वायकर को आज पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। वह सोमवार को सुबह ईडी कार्यालय में पेश हुए हैं और उनसे ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story