ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी के विरुद्ध आय से 118 फीसदी अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी के विरुद्ध आय से 118 फीसदी अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी के विरुद्ध आय से 118 फीसदी अधिक संपत्ति का मामला दर्ज


- घर और कार्यालय पर छापा मारकर सालवी, उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की

मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने ठाकरे ग्रुप के विधायक राजन सालवी और उनके परिवार के विरुद्ध आय से 118 फीसदी अधिक संपत्ति होने का मामला गुरुवार को दर्ज किया है। एसीबी की टीम ने आज रत्नागिरी में राजन सालवी के घर और कार्यालय पर छापा मारकर सालवी, उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की है। एसीबी की टीम आज राजन सालवी को गिरफ्तार कर सकती है।

एसीबी की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में इससे छह बार राजन सालवी से रत्नागिरी स्थित दफ्तर में पूछताछ कर चुकी है। आज सुबह राजन साल्वी के घर पर पहुंची और दो घंटे तक घर की तलाशी की। इसके बाद एसीबी की टीम ने राजन सालवी के रत्नागिरी शहर स्थित बंगले और होटल का मूल्यांकन किया। घर और होटल का क्षेत्रफल, जमीन की कुल लागत, साथ ही इंटीरियर डिजाइनिंग यानी सजावट पर होने वाले खर्च का मूल्यांकन किया गया।

राजन सालवी ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें शिंदे ग्रुप में बुलाया गया था। जब उन्होंने शिंदे ग्रुप में जाने से मना कर दिया, तबसे एसीबी उन पर और उनके परिवार के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। राजन सालवी ने कहा कि मुझे गिरफ्तार होने का डर नहीं है, लेकिन मेरी पत्नी, भाई और बेटे को सताया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story