जम्मू बस स्टैंड ग्रेनेड हमले का आरोपित आतंकवादी यासिर भट लापता
जम्मू, 02 अगस्त (हि.स.)। जम्मू बस स्टैंड पर 2019 में हुए ग्रेनेड हमले का आरोपित हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी यासिर भट लापता हो गया है। भट जमानत पर बाहर था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 2019 में जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले का आरोपित यासिर भट इस समय जमानत पर बाहर था और श्रीनगर से लापता हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे शहर में पोस्टर लगाकर नागरिकों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है।
दरअसल, मार्च 2019 में जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले में दो लोग मारे गए थे। कुलगाम के खानपोरा-दसैन गांव के निवासी यासिर भट को हिजबुल जिला कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ उमर ने हमला करने का काम सौंपा था।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।