आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुल‍िस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वह दरियागंज का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से हथियार भी बरामद किया है।

दिल्ली पुलिस (स्पेशल सेल) की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के अनुसार गिरफ्तार रिजवान आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है। रिजवान से पहले पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन वह जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था। जांच में यह भी पता चला है कि पुणे मॉड्यूल के आतंकि‍यों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी भी की थी। रिजवान लगातार एनआईए के रडार पर बना हुआ था और काफी समय से उसकी तलाश की जा रही थी। गिरफ्तारी के समय उसके पास से प्वाइंट 32 बोर का रिवाल्वर और 3 कारतूस बरामद हुए ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / जितेन्द्र तिवारी

Share this story