मोहम्मद कासिम गुज्जर आतंकी घोषित, हमलों में कई लोगों की ली है जान
नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने कई आतंकी हमलों के खतरनाक मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को नामित आतंकवादी घोषित कर दिया है।
गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सक्रिय मोहम्मद कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली है और उन्हें घायल किया है और भारत के खिलाफ युद्ध की योजना बनाने में शामिल है।
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद कासिम गुज्जर लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। ड्रोन से हथियार पहुंचाने, गोला-बारूद की सप्लाई, आईडी ब्लास्ट समेत कई आतंकी घटनाओं में उसका नाम शामिल रहा है। उसका स्थायी पता अंगराला, तहसील माहौर, जिला रियासी, जम्मू है। इस समय कासिम पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रह रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।