बारामुला के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
![बारामुला के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/bebef88b4a8689fc5b22a93a1c21afc3.jpg)
![बारामुला के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/89d5769e27636f82d3100dfab28f8638.jpg)
बारामुला, 09 नवंबर (हि.स.)। बारामुला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। यह मुठभेड़ क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान अभियान के दौरान शुरू हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि बारामुला के रामपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के बाद पुलिस, सेना की 22 आरआर और सीआरपीएफ की 179 बटालियन ने एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि चल रहे अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह