जम्मू-कश्मीरः उधमपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान बलिदान

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीरः उधमपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान बलिदान


जम्मू, 19 अगस्त (हि.स.)। जम्मू संभाग के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सोमवार को सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर बलिदान हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के सुदूर डुडू इलाके में दोपहर बाद आतंकवादियों ने स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ ही सीआरपीएफ के एक संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि 187वीं बटालियन से संबंधित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त गश्ती दल की कड़ी जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं और आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story