पुणे जिले के यवत गांव में आपत्तिजनक पोस्ट के बाद आगजनी, दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पुणे जिले के यवत गांव में आपत्तिजनक पोस्ट के बाद आगजनी, दो गिरफ्तार


मुंबई, 01 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड तहसील के यवत गांव में शुक्रवार को सुबह एक आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने कई जगह आगजनी की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आसू गैस के गोले दागे पड़े। इस मामले में यवत पुलिस स्टेशन की टीम ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप गिल ने घटना की जानकारी मिलते ही यवत का दौरा किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि यवत के साप्ताहिक बाजार में आज लोग जमा थे। उसी समय एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इसके बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया। कई जगह तोडफ़ोड़ की गई, जिससे यहां अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया। पुलिस ने तत्काल आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने सभी लोगों को घर जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर लोग विश्वास न करें, इस मामले की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि यवत के एक मंदिर में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था। तब से यहां तनावपूर्ण स्थिति थी। आज सुबह अचानक सैयद नामक शख्स ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया, इससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक के घर में आग लगा दिया। साथ ही कई घरों में तोड़ फोड़ की और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागे । इसके बाद पुलिस ने दोनों समाज के प्रमुख लोगों से चर्चा कर स्थिति को नियंत्रित किया है। पुलिस ने गाँव के नागरिकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। इस बीच, प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यवत और आसपास के इलाकों में सोशल मीडिया पर कोई भी भडक़ाऊ सामग्री पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story