( असम सड़क हादसा अपडेट) ट्रक-बस टक्कर में जान गंवाने वाले 10 लोगों में तीन बच्चे भी

( असम सड़क हादसा अपडेट) ट्रक-बस टक्कर में जान गंवाने वाले 10 लोगों में तीन बच्चे भी
WhatsApp Channel Join Now
( असम सड़क हादसा अपडेट) ट्रक-बस टक्कर में जान गंवाने वाले 10 लोगों में तीन बच्चे भी


गोलाघाट (असम), 03 जनवरी (हि.स.)। गोलाघाट जिले में देरगांव के बालीजान में आज तड़के लगभग पांच बजे हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 10 लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। देरगांव पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

देरगांव पुलिस के अनुसार बस में 45 लोग थे। यह सभी पिकनिक मनाने जा रहे थे। बस एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक मार्गेरिटा की ओर से आ रहा थी। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक चालक एवं खलासी की भी हादसे में मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि बस गोलाघाट के आठखोलिया से सीलिंग स्थित मंदिर जा रही थी। गंभीर रूप से घायल लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में ज्यादातर की हालत काफी गंभीर है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि घने कोहरे या ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story