प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 10 लोगों की मौत
प्रतापगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। प्रतापगढ़ में बुधवार को देर शाम अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 10 लोगों की मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा से जनहानि की सूचना पर राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी का शव पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही हर संभव आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
आकाशीय बिजली गिरने से जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में 10 लोगों की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मृतकों के घर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है।
बुधवार की शाम हल्की बारिश के समय तेज बादल की कड़कड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने का दौर शुरू हुआ। यहां कंधई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में धान के फसल की रोपाई कर रहे किसान अर्जुन (45) उसकी पत्नी सुमन (42), कंधई के अमहरा गांव की राम प्यारी (48) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
अंतू थाना क्षेत्र के पारा हमीरपुर नीम डबहा गांव के पास बकरी चरा रहे विजय कुमार वर्मा (40) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, इससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। जेठवारा थाना क्षेत्र के तिलहर डेरवा गांव के पास रहने वाले चंद्रशेखर की पत्नी आराधना (50) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैफू का पुरवा गांव में रहने वाले अधिवक्ता पंकज तिवारी (38), मानिकपुर थाना क्षेत्र के अतौरिया गांव में रहने वाले राम आधार की बेटी का कांति (20) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
मानिकपुर के मनार गांव शिव पटेल (25),संग्रामगढ़ के अशोगी गांव के गुड्डू सरोज (38), संग्रामगढ़ नया का पुरवा गांव के राम स्वरूप (65), फतनपुर के अमराई गांव के अविनाश तिवारी (18) की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। धान की रोपाई का सीजन चल रहा है, जिससे अधिकतर लोग अपने खेतों में रहते हैं, जिसके चलते आकाशी बिजली का पहाड़ उन पर टूट पड़ा है। अब तक जितने लोगों की मौत हुई है, वह या तो खेतों में काम कर रहे थे या तो आम के बगीचे में गए हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।