मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत, भूस्खलन में कई घर ध्वस्त
आइजोल, 28 मई (हि.स.)। मिजोरम में लगातार हो रही बारिश के कारण आइजोल के बाहरी इलाके में पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई। मेलथुम इलाके में मिट्टी के नीचे दबे 10 शव अब तक निकाले जा चुके हैं। मिजोरम सरकार के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
पुलिस के जवानों के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीएमए कर्मी एवं स्थानीय यंग मिजो एसोशिएशन के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से बचाव कार्य में लगे हुए हैं। भूस्खलन में कई घर ध्वस्त हो गए हैं। अनेक वाहन मिट्टी के नीचे दबे हुए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा पहुंच रही है।
बीते 36 घंटे से हो रही बारिश के कारण मंगलवार को पूर्वोत्तर की प्रायः सभी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। नदी किनारे के इलाकों में रहने वाले कई लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। पूर्वोत्तर के अनेक हिस्सों में रेड अलर्ट और आरेंज एलर्ट जारी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।