टेली मानस की दूसरी वर्षगांठ पर वीडियो कॉल सुविधा की शुरुआत
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस है। आज टेली मानस के दो साल पूरे भी हो रहे हैं। गुरुवार को इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आराधना पटनायक ने टेली मानस मोबाइल जियो ऐप और टेली मानस वीडियो कॉल सुविधा लॉन्च की।
इस कार्यक्रम के दौरान विश्व स्वास्थ संगठन टेली मानस मूल्यांकन रिपोर्ट और कर्मचारियों के लिए एक सेल्फकेयर मॉड्यूल भी लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सौरभ जैन, भारत में संगठन के प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको ऑफ्रिन और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हेल्पलाइन टेली मानस एक नया मोबाइल एप्लिकेशन है जिसका काम किसी प्रकार की मानसिक परेशानी से जूझ रहे लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना है। यह ऐप अपने यूजर्स को तनाव, चिंता और अवसाद से निपटने में मदद करने के लिए बनाया गया है। टेली-मानस की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 10 अक्टूबर 2022 को शुरू की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।