तेलंगानाः संगारेड्डी जिला अदालत ने बालिका की हत्या मामले में दोषी को सुनाई मौत की सजा
संगारेड्डी, 12 सितंबर (हि.स.)। संगारेड्डी जिला अदालत ने बालिका की हत्या के मामले में दोषी पाए गए व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। बिहार के गफ़्फ़ार (56) ने पिछले साल जिले के बीडीएल बनूर में कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। आज गुरुवार को जिला अदालत ने गफ्फार को मौत की सजा सुनाई।
इस मामले में अदालत ने बालिका के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया है। जिले के फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा 11 महीने में ही अपराध की जांच की गई। मामले की विशेष जांच संगारेड्डी जिले के एसपी रूपेश कुमार के नेतृत्व में हुई।
संगारेड्डी जिले में 27 साल के बाद पॉक्सो अधिनियम के तहत दोषी को मौत की सजा सुनाने से सनसनी मच गई। हालांकि न्यायालय के फैसले का स्वागत किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।