तेलंगाना के नये मुख्यमंत्री बनने जा रहे रेवंत रेड्डी ने खड़गे से की मुलाकात
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना के नये मुख्यमंत्री बनने जा रहे रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रेवंत रेड्डी ने आज दिल्ली पहुंच कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे मुलाकात की।
दोनों नेताओं की मुलाकात की फोटो कांग्रेस ने एक्स पर साझा कर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मुलाकात कर राज्य में कांग्रेस पार्टी की जीत की बधाई दी।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रेवंत कांग्रेस अध्यक्ष को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित करने आए हैं। साथ ही आलाकमान से मंत्रिमंडल मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा करते हुए कहा था कि तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है। 07 दिसंबर को वह शपथ लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।