तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह ने की भाजपा सरकार से एंटी कन्वर्जन विंग बनाने की मांग

तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह ने की भाजपा सरकार से एंटी कन्वर्जन विंग बनाने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह ने की भाजपा सरकार से एंटी कन्वर्जन विंग बनाने की मांग


रायपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रवास पर मंगलवार को रायपुर पहुंचे तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही और भाजपा सरकार से एंटी कन्वर्जन विंग बनाने की मांग की। इस दौरान विधायक टी राजा सिंह का राष्ट्रवादी संगठनों ने जोरदार स्वागत किया।

राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा इन दिनों श्रीमद् भागवत कथा का वाचन हो रहा है। मंगलवार को तेलंगाना के गोशामहल सीट से विधायक टी राजा कथा सुनने पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही और भाजपा सरकार से एंटी कन्वर्जन विंग बनाने की मांग की।

टी राजा सिंह ने भी इस मौके पर कांग्रेस और उनकी नीतियों पर हमला करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर प्रदेश में रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में रोहिंग्याओं को बसाया है। ये रोहिंग्या इतने खतरनाक हैं कि इंसान तक को खा जाते हैं। पिछली सरकार का पाप का घड़ा फूट गया और जनता ने कांग्रेस को सत्ता से हटा दिया। उन्होंने कहा कि जो धर्म परिवर्तन करें, उसे वोट डालने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। सरकारी नौकरी के लिए मतांतरित लोगों को अपात्र कर देना चाहिए। किसी प्रकार की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलना चाहिए।

उन्होंने मंच से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का आह्वान करते हुए अपने योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में जमकर धर्मांतरण हुआ है। टी राजा ने प्रदेश की भाजपा सरकार से आह्वान किया कि यहां एक एंटी कन्वर्जन विंग बनाये। विधायक ने यह भी दावा किया कि कन्वर्जन नहीं रोका गया तो अगली पीढ़ी भगवान राम को पहचान भी नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार का पाप फूटा तो जनता ने कांग्रेस को हटा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story