सत्तारूढ़ बीआरएस को हराने पर ही राज्य का विकास संभव है: राहुल गांधी

सत्तारूढ़ बीआरएस को हराने पर ही राज्य का विकास संभव है: राहुल गांधी
WhatsApp Channel Join Now
सत्तारूढ़ बीआरएस को हराने पर ही राज्य का विकास संभव है: राहुल गांधी


हैदराबाद, 27 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चंद्रशेखर राव सरकार के शासन में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है और उनके परिवार के भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है। राज्य में गरीबी व बेरोजगारी समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पेपर लीक से बेरोजगारों के साथ अन्याय हुआ, रिक्त पदों पर भर्ती करने में केसीआर पूरी तरह से विफल हुए।

बेरोजगार युवाओं की समस्याओं पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केसीआर सरकार के शासन में तेलंगाना के युवाओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राहुल ने कहा कि सत्तारूढ़ बीआरएस को हराने पर ही राज्य का विकास संभव होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के बेरोजगार युवाओं की पीड़ा को कम करने के लिए 'जॉब कैलेंडर' के साथ पहला कदम उठाया है। एक बार जब हम तेलंगाना में सत्ता में आएंगे तो हम एक साल में दो लाख सरकारी नौकरियां भरेंगे। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) का शुद्धिकरण किया जाएगा। युवा विकासम के तहत हम छात्रों को 5 लाख की मदद करेंगे। युवाओं का भविष्य कांग्रेस प्रजा सरकार के हाथों में सुरक्षित है। राहुल गांधी ने कहा कि हम उसकी गारंटी देते हैं।

राहुल ने कहा कि तेलंगाना की जनता बदलाव चाहती है और राज्य में इस बार कांग्रेस सरकार बनना तय है।

हिन्दुस्थान समाचार नागराज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story