इश्तहार मामले में केसीआर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी कांग्रेस
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति के मुखिया के. चंद्रशेखर राव चुनाव आयोग से अनुमति लिये बिना इश्तहार जारी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की जाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तेलंगाना में सामने दिख रही हार से मुख्यमंत्री राव बौखला गए हैं। इसी बौखलाहट में उन्होंने आचार संहिता के बीच में इश्तहार निकाला है, जिसकी उन्होंने चुनाव आयोग से कोई अनुमति नहीं ली है। सिंघवी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद इश्तहार के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेना पड़ती है।
सिंघवी ने कहा कि तेलंगाना की जनता केसीआर और उनके परिवार को नकार चुकी है। इसलिए अब वह इश्तहार निकाल कर खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन उनको इसका कोई लाभ मिलने वाला नहीं। वह इस मामले को चुनाव आयोग के सामने उठाएंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।