तमिलनाडु की बालिका ने 3 घंटे तक भरतनाट्यम किया, वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए धन जुटाया
चेन्नई, 8 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु की 13 वर्षीय लड़की हरिनी श्री ने हाल ही में केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड में राहत प्रयासों के लिए धन जुटाने के लिए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में लगातार तीन घंटे तक भरतनाट्यम किया। उसने कार्यक्रम की आय और अपनी बचत से 15,000 रुपये केरल के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष में दान कर दिए।
केरल सरकार के सूचना जनसंपर्क विभाग के 'एक्स' हैंडल ने एक वीडियो साझा किया जिसमें किशोरी को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को उनके कार्यालय में एक चेक सौंपते हुए और उन्हें अपने फोन पर एक वीडियो दिखाते हुए दिखाया गया है। इसके बाद सीएम हरिनी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
स्थानीय प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 30 जुलाई को वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला इलाकों में हुए विनाशकारी भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है जबकि अब भी 138 लोग लापता हैं।
क्षेत्र में खोज और बचाव अभियान के लिए सेना और नौसेना सहित विभिन्न बलों के 1,026 कर्मियों, 500 से अधिक स्वयंसेवकों और भारी मशीनरी को तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी / प्रभात मिश्रा