राज्य के भविष्य के लिए जनसेना से गठबंधनः चंद्रबाबू नायडू
राज्य की जनता को अराजक शासन से मुक्ति दिलाने का लक्ष्यः पवन कल्याण
अमरावती, 24 फरवरी (हि.स.)। तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिए पार्टी ने जनसेना के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि वाईकांपा के शासनकाल में राज्य में अराजकता फैली है। अगर भाजपा साथ आएगी तो उचित समय पर फैसला लिया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को राजधानी में आयोजित टीडीपी-जनसेना के संयुक्त मीडिया सम्मेलन में कही। इस मौके पर टीडीपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 94 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले दौर के लिए कुल 118 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिसमें युवा, महिला और पिछड़े समाज के उम्मीदवारों को उच्च प्राथमिकता दी गई है। टीडीपी के 94 उम्मीदवारों में से 23 पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
चंद्रबाबू ने कहा कि जगन के शासनकाल में आंध्र प्रदेश का ब्रांड नष्ट हो गया है और आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष का लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। जनसेना प्रमुख पवन कल्याण को विजाग में रैली करने से रोका गया।
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेलुगु फिल्म अभिनेता और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों को बरकरार रखा जा रहा है जो जीतने की क्षमता रखते हैं। अधिक सीटों के साथ प्रयोग करने के बजाय, कम सीटें लेकर राज्य के भविष्य के लिए आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को अराजक शासन से मुक्ति दिलाने की मंशा से यह निर्णय लिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनसेना 24 विधानसभा सीटों और 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। पवन कल्याण ने दावा किया भाजपा के साथ आगे बढ़ने के इरादे से कुछ पदों का त्याग किया है जो गठबंधन की राजनीति की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।