भारत में टीबी उन्मूलन की रफ्तार विश्व की तुलना में दोगुनी: डॉ मांडविया

भारत में टीबी उन्मूलन की रफ्तार विश्व की तुलना में दोगुनी: डॉ मांडविया
WhatsApp Channel Join Now
भारत में टीबी उन्मूलन की रफ्तार विश्व की तुलना में दोगुनी: डॉ मांडविया


नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने मंगलवार को 37वीं स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत टीबी के खात्मे की दिशा में विश्व से दो गुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में टीबी की घटनाओं में 8.7 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है, जबकि भारत में 16 प्रतिशत की कमी की रफ्तार से टीबी उन्मूलन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यह विश्व की गति से लगभग दोगुनी रफ्तार है।

इस मौके पर डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत में छुपे हुए टीबी के मामलों की संख्या 2015 में 10 लाख से घटकर 2023 में 2.6 लाख रह गई है। उन्होंने बोर्ड के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों से बड़े पैमाने पर इसे रोकने के प्रयासों में शामिल होकर और टीबी के लिए सतत विकास लक्ष्य लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए टीबी टीकाकरण शुरू करने में अपने राष्ट्रों के सामूहिक ज्ञान और विशेषज्ञता का लाभ उठाने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story