पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद का समूल होगा नाश : चुघ

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद का समूल होगा नाश : चुघ


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने गगनगीर, जम्मू कश्मीर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में डॉ. शहनवाज़ और छह मजदूरों की निर्मम हत्या कर दी गई। चुघ ने इस बर्बरता को मानवता पर हमला बताया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

चुघ ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कायराना हमला सिर्फ निर्दोष लोगों पर नहीं बल्कि हमारी सामूहिक मानवता पर भी हमला है। ऐसे आतंकी कृत्यों का सामना हमें दृढ़ संकल्प के साथ करना होगा। हम अपने जीवन को भय के अधीन नहीं होने दे सकते।

चुघ ने कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जायेगा। पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवाद का समूल नाश करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मोदी सरकार प्रतिबद्ध है, किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story