पांच साल में एक करोड़ होंगे प्रशिक्षित, मिलेगा स्किल्ड लोन, स्वरोजगार को प्राथमिकता

WhatsApp Channel Join Now
पांच साल में एक करोड़ होंगे प्रशिक्षित, मिलेगा स्किल्ड लोन, स्वरोजगार को प्राथमिकता


नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्र सरकार ने एक हजार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की मदद से 5 वर्षों की अवधि में एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा है। इनमें से प्रतिवर्ष पच्चीस हजार प्रशिक्षित छात्रों को स्किलिंग लोन का फायदा मिलेगा।

मंगलवार काे केंद्रीय बजट के दाैरान केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत चौथी योजना के रूप में राज्य सरकारों और उद्योग के सहयोग से कौशल प्रशिक्षण के लिए केन्द्र द्वारा प्रायोजित एक नई योजना की घोषणा की ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उद्योग की कौशल संबंधी आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु और डिजाइन तैयार किया जाएगा और नई उभरती जरूरतों के लिए नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इस याेजना के तहत अगले पांच साल में प्रतिवर्ष 20 लाख युवाओं को आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके साथ ही 7.5 लाख तक के ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित किया जाएगा। उन्हाेंने उम्मीद जताई कि इस उपाय से प्रतिवर्ष 25,000 छात्रों को सहायता मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / Jitendra Tiwari

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story