पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल

पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल


नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी महासचिव तरुण चुघ और विनोद तावड़े मौजूद रहे।

भाजपा में शामिल होने के बाद तरनजीत सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पिछले 10 सालों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम किया। खासकर अमेरिका और श्रीलंका के साथ राजनयिक संबंधों के मामले में करीब से काम किया। प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व विकास पर केंद्रित हैं। यह विकास अमृतसर तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने पार्टी में शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें देश की सेवा के नए रास्ते पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया।

तरणजीत सिंह ने मीडिया से कहा कि अगर पार्टी का आदेश होगा तो वे अमृतसर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज की विदेश नीति विकास के साथ जुड़ी हुई है। भाजपा में शामिल होकर वे अपने गृह शहर अमृतसर का विकास करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story