उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग हादसा : अब श्रमिकों को निकालने के लिए रोबोट का सहारा

WhatsApp Channel Join Now
उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग हादसा : अब श्रमिकों को निकालने के लिए रोबोट का सहारा


उत्तरकाशी, 19 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के जिले उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को अब बाहर निकालने के लिए रोबोट का सहारा लिया जाएगा। आपदा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अब रोबोट की मदद ली जाएगी। आज रेस्क्यू आपरेशन आठवां दिन है।

आपदा सचिव डॉ. सिन्हा ने बताया कि सुरंग में मशीनों के इस्तेमाल से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा लगातार गिरने से रेस्क्यू में बाधा आ रही है।

रविवार को केंद्र सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पिछले 7-8 दिनों से हम निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

ऑपरेशन सिलक्यारा के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकार डॉ. नीरज खेरवाल को नोडल अफसर बनाया है। अमेरिका की ऑगर ड्रिलिंग मशीन के रेस्क्यू के दौरान बंद होने से अब ऑपरेशन में जुटे विशेषज्ञ अन्य विकल्पों पर मंथन कर रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज

Share this story