स्वाति मालीवाल को दो बार लेनी पड़ी शपथ
नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की नेता एवं राज्यसभा की नव निर्वाचित सदस्य स्वाति मालीवाल को आज सदन में दो बार शपथ लेनी पड़ी। उन्हें सभापति की ओर से पहली बार शपथ लेने पर वापस अपनी सीट पर जाने के लिए कहा गया और बाद में उन्हें दोबारा शपथ लेने के लिए कहा गया।
सूत्रों के मुताबिक शपथ को दो बार लेने के पीछे दो कारण थे। पहली बार स्वाति ने राज्यसभा में नामित सदस्य से जुड़ी शपथ ली थी और दूसरा शपथ के अंत में उन्होंने नारा लगाया था।
उल्लेखनीय है कि सदन में एक तय शब्दावली के तहत सदस्य चुने या नामित किए जाने पर शपथ लेते हैं। स्वाति ने अपनी शपथ के अंत में नारा लगाया था। उनके नारा लगाने पर सदन के नेता पीयूष गोयल ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी।
स्वाति से पहले राज्यसभा में नामित सदस्य सतनाम सिंह संधू और आप के अन्य निर्वाचित सदस्य नारायण दास गुप्ता ने शपथ ली थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।