कोचिंग सेंटर हादसे मामले में स्वाति मालीवाल ने चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
कोचिंग सेंटर हादसे मामले में स्वाति मालीवाल ने चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया नोटिस


नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित काेचिंग सेंटर में हुए दर्दनाक हादसे पर लगातार प्रतिक्रिया दे रही हैं। घटना के अगले दिन से ही वो काेचिंग के छात्रों के संपर्क में हैं।

सोमवार को उन्होंने राज्य सभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। मालीवाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है कि मैंने आज नियम 267 के तहत राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने के लिए नोटिस दाखिल किया है, ताकि राष्ट्र के समक्ष महत्वपूर्ण मुद्दे - पटेल नगर और राजेंद्र नगर में मारे गए चार यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए न्याय और मुआवजा पर चर्चा हो सके। उन्होंने आगे लिखा है कि छात्रों की आवाज अनसुनी नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रविवार 28 जुलाई की सुबह राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मृत यूपीएससी उम्मीदवारों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। उन्होंने दिल्ली सरकार और एमसीडी पर जमकर हमला बोला और इस घटना को 'हत्या' करार देते हुए उनकी जवाबदेही तय करने की मांग की थी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story