स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को मिला तीसरा पुरस्कार

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को मिला तीसरा पुरस्कार
WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को मिला तीसरा पुरस्कार


स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को मिला तीसरा पुरस्कार


रायपुर , 11 जनवरी (हि.स.)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी उपस्थित रहे। साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से यहां मध्यप्रदेश के नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में अच्छे प्रदर्शन के लिए राज्य के पांच नगरीय निकाय रायपुर, पाटन, कुम्हारी, महासमुंद और आरंग को भी राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की और राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड हासिल किए हैं। राज्य में स्वच्छता के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार स्वच्छता दीदियों के माध्यम से मिशन क्लीन सिटी शुरू किया गया था। स्वच्छता क्रियान्वयन के बेहतर परिणाम के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य को इंदौर में पुरस्कृत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/वीरेन्द्र /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story