भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने काशी में किया रोड शो
वाराणसी, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह मंगलवार को अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर संजय सिंह के समर्थकों ने ढ़ोल-नगाड़े की थाप और पुष्पवर्षा के बीच गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से शहर तक संजय सिंह ने दर्जनों वाहनों के काफिले में समर्थकों के साथ रोड शो किया।
ढोल व नगाड़ों के साथ संजय सिंह ने काफिले के साथ एयरपोर्ट से तरना तक लगभग 20 किलोमीटर दूरी तक शक्ति प्रदर्शन भी किया। गिलट बाजार भोजुबीर से संजय सिंह दूसरी गाड़ी में सवार होकर रवाना हो गए। संजय सिंह ने शिवपुर तरना में पत्रकारों से बातचीत में अपने निलंबन को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार से बात होगी, इसके बावजूद बात न बनने पर कानूनी सलाह भी लूंगा। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि वे भारतीय कुश्ती को बहुत आगे ले जाएंगे। इस बार ओलंपिक में भारत को बहुत मेडल मिलेगा। संजय सिंह का परिवार वाराणसी में दुर्गाकुंड कबीरनगर में रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।