प्रज्वल रेवन्ना ने 30 मई के लिए म्यूनिख से बेंगलुरु वापसी का टिकट बुक कराया

प्रज्वल रेवन्ना ने 30 मई के लिए म्यूनिख से बेंगलुरु वापसी का टिकट बुक कराया
WhatsApp Channel Join Now
प्रज्वल रेवन्ना ने 30 मई के लिए म्यूनिख से बेंगलुरु वापसी का टिकट बुक कराया


कर्नाटक /नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। जनता दल (सेक्यूलर) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना ने 30 मई के लिए म्यूनिख से बेंगलुरु वापसी की उड़ान में टिकट बुक कराया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एसआईटी सूत्रों के मुताबिक जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के 33 वर्षीय पोते रेवन्ना के 31 मई को बेंगलुरु पहुंचने की संभावना है। रेवन्ना यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के तौर पर फिर से चुनाव लड़ रहे रेवन्ना कर्नाटक राज्य महिला आयोग द्वारा आपत्तिजनक वीडियो की जांच करने का आदेश आने के बाद विदेश भाग गए थे। रेवन्ना पर महिलाओं का कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप है। अभी तक रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए गए हैं।

हासन के सांसद ने दो दिन पहले एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था। अभी तक रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए गए हैं। हासन के सांसद ने दो दिन पहले एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story