(अपडेट) सुरक्षाबलों ने कुलगाम में एक संदिग्ध आतंकवादी काे किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) सुरक्षाबलों ने कुलगाम में एक संदिग्ध आतंकवादी काे किया गिरफ्तार


कुलगाम, 09 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक असॉल्ट राइफल बरामद की गई है।

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने गुरुवार को जानकारी दी कि बुधवार को कुलगाम के कैमोह के थोकरपुरा मोहल्ले में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तारी की गई। तलाशी के दौरान संदिग्ध आतंकवादी के पास से 01 एके राइफल, 04 एके मैगजीन, 120 एके राउंड, 02 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है। ------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story