राजौरी के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद बीएसएफ जवानों ने की गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी

WhatsApp Channel Join Now
राजौरी के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद बीएसएफ जवानों ने की गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी


राजौरी, 18 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की। यह मामला बीती रात का है। इसके बाद आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया।

इस संदर्भ में बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात लगभग नौ बजे सुंदरबनी के साथ लगते सीमांत क्षेत्र दादर के पास नियंत्रण रेखा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो संदिग्धों की हरकत देखी, जिसके बाद गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद से तलाशी अभियान जारी है।

गुरुवार सुबह हल्की बारिश होने के बाद सीमांत क्षेत्र में जंगलों के भीतर धुंध छाई हुई है। अभी तक संदिग्धों का कुछ पता नहीं लग पाया है। धुंध हटने के साथ ही सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story