सूरत: त्योहार पर घर जाने के लिए ट्रेनों में धक्का-मुक्की, 1 की मौत
-केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री सूरत सिविल अस्पताल पहुंची, परिजनों से मिली
सूरत, 11 नवंबर (हि.स.)। सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बिहार जा रही ट्रेन के लिए यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण धक्का-मुक्की में 5 से अधिक लोग बेहोश हो गए। पुलिस ने इन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की। दो लोगों की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, इनमें एक की मौत की जानकारी है। घटना की जानकारी मिलने पर केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश भी हॉस्पिटल पहुंच गई हैं।
दिवाली और छठ पूजा पर सूरत से बिहार, यूपी और एमपी जाने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से लोगों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। हजारों की संख्या में लोग ट्रेनों के जनरल से लेकर स्लीपर और अन्य बोगियों में अंदर जाने की जद्दोजहद में बेहोश हो रहे हैं। शनिवार को 5 से अधिक लोग भीड़ में दब कर बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि अत्यधिक भीड़ की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं। दिवाली के त्योहार के कारण अचानक पब्लिक बढ़ने पर पुलिस उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। सूरत रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल बढ़ाया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलने पर केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश स्मीमेर हॉस्पिटल पहुंची हैं। सूरत रेलवे स्टेशन पर भीड़ की धक्का-मुक्की में दबने से मृत व्यक्ति के भाई और घायल महिला से उन्होंने मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मंत्री ने मृतक के परिवारजनों को उचित मुआवजा देने का भरोसा दिया।
रेलवे पुलिस उपाधीक्षक डीएच गौर ने बताया कि हालात को देखते हुए 75 से अधिक पुलिसकर्मियों को सूरत रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है। यात्रियों को कतार में बोगी तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है। त्योहार के समय लोग सुबह की ट्रेन पकड़ने लिए देर रात से ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।