भारत व नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों ने तस्करी पर अंकुश लगाने पर जताई सहमति
सिद्धार्थनगर, 14 दिसंबर (हि.स)। सीमा सुरक्षा बल की 43वीं वाहिनी और पड़ोसी देश नेपाल की एपीएफ की 28वीं वाहिनी की समकक्ष समन्वय बैठक गुरुवार को नेपाल की सीमा चौकी हथिहवा में आयोजित की गई। बैठक में तस्करी सहित विभिन्न मसलों पर परस्पर सहयोग करने की सहमति जताई गई।
सीमा सुरक्षा बल के 43वीं वाहिनी के कमांडिंग अधिकारी आरके डोगरा ने बताया कि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की बैठक से पहले सीमा स्तंभ संख्या 547 का एपीएफ नेपाल के द्वारा मरम्मत किया जाना था। उसको दोनों वाहिनी के अधिकारियों की मौजूदगी में मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। उसके बाद दोनों वाहिनी के अधिकारियों के बीच समकक्ष समन्वय बैठक हुई। इस दौरान दोनों तरफ की सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधि को नियंत्रित करने, संयुक्त गश्त, सूचना आदान-प्रदान, मानव तस्करी, जाली मुद्रा, हथियार, गोला-बारूद, ड्रग्स, मवेशियों की तस्करी रोकने आदि के साथ-साथ सीमा प्रबंधन, सीमा स्तंभ की मरम्मत एवं सुरक्षा, नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण और तीसरे देश के नागरिक की घुसपैठ आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
आरके डोगरा ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत हर एक बिंदु पर हमारी पैनी नजर है। अन्य सहयोगी सुरक्षा अभिकरणों से परस्पर वार्तालाप कर के जरूरी दिशा निर्देश जारी करने के साथ ही विशेष रूप से अभियान भी चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलराम/बृजनंदन/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।