सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का सीजेआई से प्राण प्रतिष्ठा के दिन कोई भी प्रतिकूल आदेश नहीं देने का अनुरोध
नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन कोई भी प्रतिकूल आदेश नहीं जारी करने का अनुरोध किया है। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय की सभी पीठों को 22 जनवरी को सूचीबद्ध किसी भी मामले में गैर-उपस्थिति के कारण कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं करने की सलाह देने को कहा गया है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल ने रविवार को लिखे पत्र में अनुरोध किया कि किसी भी मामले में किसी भी वकील या वादी की अनुपस्थिति के कारण कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए। उन्होंने पत्र में कहा कि मुख्य कार्यक्रम अयोध्या में है, लेकिन कई कार्यक्रम देश और दुनिया भर के मंदिरों में आयोजित किए जा रहे हैं। उत्सव सुबह जल्दी शुरू होगा और देर शाम तक जारी रहेगा।
आदिश सी अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स, लंदन के अध्यक्ष के रूप में उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रण प्राप्त हुआ है। केंद्र सरकार और अधिकांश राज्य सरकारों (दिल्ली की केजरीवाल सरकार सहित) ने नागरिकों को इस प्रार्थना समारोह में भाग लेने का अवसर प्रदान करने के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।