दरभंगा-अमृतसर और बिलासपुर-अमृतसर के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलेंगी

दरभंगा-अमृतसर और बिलासपुर-अमृतसर के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलेंगी
WhatsApp Channel Join Now
दरभंगा-अमृतसर और बिलासपुर-अमृतसर के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलेंगी


नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा और बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान जारी यह जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि रेलगाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेनें कुल 10 फेरे लगाएंगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कोच लगे हुए हैं। रेलगाड़ी संख्या 05561/05562 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें दो फेरे लगाएंगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच हैं।

रेलगाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-अमृतसर स्पेशल 25 और 29 जून, 2, 6 और 9 जुलाई को चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 08294 अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल 27 जून, 1,4, 8 और 11 जुलाई को चलेगी। ये दोनों ट्रेन रास्ते में भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राज नंदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, वजीएल झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां और जालंधर स्टेशनों पर रुकेंगी।

रेलगाड़ी संख्या 05561 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 21 जून (शुक्रवार) को रात्रि 8.20 बजे दरभंगा से रवाना होगी और 23 जून (रविवार) को 1.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05562 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 23 जून (रविवार) को अमृतसर से 4.25 बजे रवाना होगी और 24 जून (सोमवार) को 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी। दोनों ट्रेन रास्ते में दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अंबाला, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story