भगत की कोठी और हरिद्वार के बीच 1 अगस्त से 27 सितंबर तक चलेगी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। भगत की कोठी और हरिद्वार के बीच एक अगस्त से 27 सितंबर तक ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां कुल 18 फेरे लगाएंगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने यह विशेष ट्रेल चलाने का निर्णय लिया है। रेलगाड़ी संख्या 04821 भगत की कोठी-हरिद्वार स्पेशल 1 अगस्त से 26 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कुल 9 फेरे लगाएंगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 04822 हरिद्वार- भगत की कोठी स्पेशल 2 अगस्त से 27 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 23.55 बजे चलेगी। यह ट्रेन कुल 9 फेरे लगाएंगी।
यह रेलगाड़ियां दोनों दिशाओं में जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड जं., डेगाना जं., छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़. रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट., सहारनपुर और रुड़की स्टेशनों पर रुकेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।