ओमान के सुलतान हैथम बिन तारिक तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे

ओमान के सुलतान हैथम बिन तारिक तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे
WhatsApp Channel Join Now
ओमान के सुलतान हैथम बिन तारिक तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। ओमान के सुलतान हैथम बिन तारिक तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार यह यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता और सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। शाम को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उनसे मिलेंगे। इसके बाद सुल्तान राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

सुल्तान हैथम बिन तारिक की भारत की यह पहली राजकीय यात्रा है। मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय चर्चा के बाद उनके सम्मान में दोपहर भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story