छत्तीसगढ़ः सुकमा में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, दो जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now

सुकमा/रायपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में बीती देर रात पुलिस कैंप पर नक्सलियों की तरफ से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो कमांडो घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। सीआरपीएफ की 241वीं बटालियन ने गोमगुड़ा के पास चिंतलनार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में यह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित किया था, जहां नक्सलियों ने हमला कर दिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गोमगुड़ा गांव में हाल ही में सुरक्षाबलों ने शिविर की स्थापना की है।

दरअसल, नक्सलियों को पीछे धकलने के लिए धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ का कैंप स्थापित किया जा रहा है। वहीं, कुछ दिनों पहले नक्सलियों के शहीदी स्मारक को जवानों ने ध्वस्त किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story