सुखबीर बादल ने मुक्तसर साहिब में की सेवा, बर्तन किए साफ

WhatsApp Channel Join Now
सुखबीर बादल ने मुक्तसर साहिब में की सेवा, बर्तन किए साफ


नारायण चौड़ा की बढ़ी 3 दिन की रिमांड

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (हि.स.)। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के आदेशों के बाद धार्मिक सजा भुगत रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल बुधवार को मुक्तसर साहिब के गुरुद्वारा श्री टूटी गंढी साहिब पहुंचे। यहां वह दो दिन अपनी धार्मिक सजा भुगतेंगे। बुधवार को सुखबीर बादल नीले रंग का चोला पहनकर पहले गुरुद्वारा साहिब के मुख्य गेट पर चौकीदार बनकर बैठे। इसके बाद उन्होंने एक घंटे कीर्तन सुना और तत्पश्चात बर्तन साफ करने की सेवा निभाई।

इस बीच बीती चार दिसंबर को सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा को पुलिस ने बुधवार को फिर से अमृतसर की अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से आठ दिन की रिमांड की मांग की। पुलिस ने कहा कि चौड़ा के कई कट्टरपंथियों के साथ संबंध हैं। इस मामले में कई तरह की बरामदगियां हो सकती हैं। इस केस में कई अन्यों का हाथ होने का भी संकेत मिल रहा है। अदालत ने चौड़ा की तीन दिन की रिमांड बढ़ा दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story