सुकांत ने जेपी नड्डा से महिला चिकित्सक की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की
कोलकाता, 11 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री एवं बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कोलकाता में राज्य सरकार के अस्पताल आर.जी.कर में महिला चिकित्सक के साथ यौन उत्पीड़न एवं हत्या मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
उत्तर कोलकाता स्थित आर.जी.कर राजकीय अस्पताल के सेमिनार कक्ष में शुक्रवार को महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री मजूमदार ने नड्डा को लिखे पत्र में कहा कि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग बढ़ रही है। अपराध की गंभीरता और त्वरित न्याय की आवश्यकता को देखते हुए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सीबीआई जांच की पैरवी करें और सुनिश्चित करें कि मामले में तेजी से कार्रवाई हो ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / गंगा / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।