चुनाव आयोग के जवाब के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, कहा - अहंकार में डूबी पार्टी को लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्हें आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी है। इसके साथ ही भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को देश से माफी भी मांगनी चाहिए।
बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 1,642 पन्नों में चुनाव आयोग ने कांग्रेस को उसके निराधार और निरर्थक आरोपों पर विस्तृत जवाब दिया है। पार्टी अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। उसे किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं है और वह भारत की व्यवस्था को कमजोर करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आरोप हास्यास्पद ही नहीं बल्कि संदेहास्पद भी हैं। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को गिराने या उस पर आरोप लगाने की कोशिश कर रही है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इसलिए चुनाव आयोग के जवाब के बाद कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए और आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ ईवीएम मशीनें दिल्ली में अच्छा काम कर रही थीं लेकिन हरियाणा औऱ अन्य राज्यों में नहीं। यह कांग्रेस की नीति को दर्शाता है कि यदि वो जीतें तो सब कुछ ठीक है, अगर वो हारते हैं, तो यह दूसरों की गलती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी '99' के नशे में है। राहुल गांधी को ' शहजादा' की मानसिकता से बाहर आना चाहिए। देश की जनता ऐसे आरोपों को संदेह की दृष्टि से देखती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।